दुनिया का पहला सोने का होटल वियतनाम की राजधानी हनोई में खुला हैं जिसका उदघाटन 2 जुलाई 2020 को हुआ था, यहां की दरवाजे , टेबल, खिड़की, कप, वाशरूम, खाने के बर्तन सब कुछ सोने का बना है। इस होटल का नाम हैं “डोल्से हानोई गोल्डन लेक” इस होटल में कॉफी कप से लेकर दरवाजे तक सोने से बने हैं, यह एक पाँच सितारा होटल हैं जो 25 मंजिल का हैं, इस होटल में 400 कमरे हैं ओर होटल की बाहरी दीवारों पर करीब 54000 वर्ग फिट गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई हैं, होटल के स्टाफ का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्ड रखा गया है, होटल के लॉबी में फर्नीचर और साज सज्जा में भी सोने का काम किया गया है ताकि पूरे होटल में गोल्डन एहसास हो वही बाथरूम में बाथटब, सिंक, शावर से लेकर सभी एक्सेसिरिस गोल्डन हैं, बैडरूम में भी फर्नीचर और साजो सामान में गोल्डन प्लेटिंग की गई है, वही यह के खाने भी गोल्ड फॉयल करके ही दिया जाता हैं ।वही छत पर इनफिनिटी पूल बनाया गया है यहां से हानोई शहर का खूबशूरत नज़रा दिखता हैं, यहां की छत की दीवारों पर भी गोल्ड प्लेटेड ईंटे लगाई गई है, आपको बता दे कि पहले दिन मेहमानो ने इसी में रूचि दिखाई क्योंकि यहाँ की दीवारे और शावर भी गोल्ड प्लेटेड हैं यहा पर कई लोग अपनी खूबसूरत फ़ोटो खिंचवाते हुए नज़र आये।
इस होटल का निर्माण साल 2009 में शुरू हुआ था, होटल के ऊपरी फ्लोर पर फ्लैट भी बनाये गए है अगर किसी को अपने लिए फ्लैट भी लेना है तो वो भी ले सकता है इस होटल को दक्षिण-पूर्व एशिया का लक्सरी होटल का खिताब दिया गया है, यह खिताब इस होटल की लक्सरी और सर्विसेज को देख के दिया गया है जो कि बहुत अच्छी है। इसे होआबिन ग्रुप और विंधाम ग्रुप ने मिल कर बनाया है ये दोनों मिलकर दो सुपर 5 स्टार होटल चला रहा हैं, ऐसा कहा जाता है कि सोना आपके मानसिक तनाव को भी कम करने में मदद करता है ताकि आप रिलैक्स कर सके। इसलिए होटल के प्रबंधन ने सोने की परत का इतना उपयोग किया हैं।
अब बारी आती है किराये की तो डबल बेड रूम सूट में एक रात रुकने की कीमत करीब 75000 रुपये हैं, वही होटल के रूम का शुरुआती किराया करीब 20000 रुपया है, यहां पर 6 प्रकार के रूम है और 6 प्रकार के सूट भी है, प्रेसिडेंसल सूट की कीमत करीब 485000 रुपये प्रति रात है।
इस होटल को बनाने की लागत 200 मिलियन डॉलर हैं । इस होटल से पूरे शहर का नज़र दिखता हैं जो रात के समय बहुत ही खूबशूरत लगता है। हनोई शहर के लोग अमीर होते जो इस होटल के खर्चे को झेल सकते हैं । होटल के मालिक का मानना है कि वे आम लोगो को भी इस होटल में आने के बाद अमीर होने का एहसास देना चाहते हैं। हानोई शहर वैसे तो पहले से ही अपने अलग अलग कारनामे के कारण जाना जाता है उस पर ये गोल्डन होटल और भी शुन्दर दिखाई देता है।