बाघ जंगल में रहने वाला एक विशाल मांसाहारी प्राणी है जो बिल्ली प्रजाति में सबसे बड़ा और ताकतवर होता है यह तिब्बत, श्रीलंका, अंडमान निकोबार दीप समूह को छोड़कर एशिया के सभी भागों में पाया जाता है।
क्या आपको पता है कि बाघ की जीभ बहुत ही खुरदरी होती है अगर वह अपनी जीभ से हमारी चमड़ी को चाट भी ले तो हमारी चमड़ी हमारे शरीर से निकल सकती है, बाघ बहुत ही खतरनाक जीव है।

जंगल के राजा शेर की तरह इस जानवर की प्रजाति भी विलुप्त की कगार पर आ खड़ी है वर्ल्ड टाइगर डे के तहत बाघों की संख्या में संसार इजाफा हुआ है वर्ल्ड टाइगर डे हर साल 29 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है यह सिलसिला 2010 से शुरू हुआ था।
बाघ भारत, नेपाल, भूटान, चीन, मयनमर, अफगानिस्तान, कोरिया और इंडोनेशिया में अधिक संख्या में पाया जाता है। भारत में बाघ के लिए कई सारे नेशनल पार्क बनाए गए हैं जहां यह मौजूद है इन पार्कों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और केरल का समावेश है। बाग में नर और मादा के आकार में फर्क होता है, नर बाघ के शरीर की लंबाई 8 फिट से लेकर 13 फीट के करीब होती है जबकि मादा बाघ की लंबाई 6 फीट से लेकर 9 फीट तक होती है
आमतौर पर जंगल के सारे जानवर दिन के वक्त शिकार करना पसंद करते हैं पर बाग रात के समय शिकार करता है यह रात के समय भी बहुत ही आसानी से देख सकता है बाघ को वन, दलदली क्षेत्र तथा घास के मैदान के आसपास रहना पसंद है इसके आहार मुख्य रूप से सांभर, चीतल, जंगली सूअर, जंगली भैंस, हिरण और मनुष्य के पालतू पशु है। बाघ अक्सर पीछे से हमला करता है यह अपने भारी शरीर के कारण शिकार के पीछे ज्यादा देर तक दौड़ नहीं सकता इसीलिए वह जितना हो सके शिकार के नजदीक जाता है और इसके बाद उस पर छलांग लगाता है बाघ के हर 20 प्रयास में से एक बार ही शिकार उनके चंगुल में फंसता है बाघ ज्यादातर अकेले ही रहना पसंद करता है केवल प्रजनन काल के वक्त ही नर और मादा एक दूसरे के समीप आते हैं।

आइए बाघ के बारे में हम कुछ रोचक तथ्य जानते हैं
१. बाघ की 9 प्रजातियां थी लेकिन आज सिर्फ 6 प्रजातियां ही जीवित बची है जिसके नाम इस प्रकार से हैं बंगाल टाइगर अमूल टाइगर साउथ चाइना टाइगर सुमात्रण टाइगर इंडोनेशिया टाइगर और लायन टाइगर
२. बाघ बिल्ली प्रजाति का सबसे बड़ा जानवर है इसके अलावा या ध्रुवीय भालू और भूरे भालू के बाद पृथ्वी का तीसरा सबसे बड़ा मासी हारा जानवर है
३. बाघ के दिमाग का वजन करीब 300 ग्राम होता है
४. बाघ के शरीर पर जो धारियां होती है वह हमारे फिंगरप्रिंट की तरह अलग अलग और यूनिक होती है
५. बाघ भारत बांग्लादेश मलेशिया और साउथ कोरिया का राष्ट्रपति है
६. बाघ ज्यादातर घने जंगल में रहना पसंद करते हैं लेकिन वह गर्मी के समय प्यास लगने के कारण जंगल से बाहर निकलते हैं
७. एक बार एक रात में 27 किलो तक मांस खा सकते हैं
८. जंगल में रहने वाले बाल लगभग 10 साल और चिड़ियाघर में रहने वाले बाग 20 साल तक जीवित रह सकते हैं