हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग में से एक है हमारा दिमाग हम दिन भर में जो भी करते हैं उसका सीधा संबंध हमारे दिमाग से ही होता है और तो और जब हम सो जाते हैं तब भी हमारा दिमाग काम करना बंद नहीं करता है तो आइए आज जान लेते हैं हमारे दिमाग के बारे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य-:
१. हमारे दिमाग में amygdala नाम का एक हिस्सा होता है जो हमारे मस्तिष्क में डर को पैदा करता है यदि इस हिस्से को हम बाहर निकाल दें तो मनुष्य का डर हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा।

२. इंसान का दिमाग 75% पानी से बना होता है इंसानी दिमाग 5 साल की उम्र तक 95% विकसित हो जाता है और 18 साल तक पहुंचते-पहुंचते 100% विकसित हो जाता है।
३. ऑपरेशन के जरिए हमारे दिमाग का आधा हिस्सा हटाया जा सकता है लेकिन इसके वजह से हमारे यादों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
४. इंसानी दिमाग में दर्द की कोई नस नहीं होती है इसलिए इंसानी दिमाग कोई भी दर्द को महसूस नहीं कर सकता।
५. आपके दिमाग में हर रोज औसतन 60000 विचार आते हैं जिसमें से ज्यादातर विचार नकारात्मक होते हैं।
६. जो बच्चे 5 साल के होने से पहले 2 भाषाएं सीख लेते हैं उनके दिमाग की संरचना बाकियों से थोड़ा बदल जाता है।
७. जब आप किसी आदमी या औरत का चेहरा बड़े ध्यान से देखते हो तो आप अपने दिमाग के दाएं भाग का इस्तेमाल करते हो।
८. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि हम दिन भर में लगभग 20000 बार पलक झपकते हैं और इसके कारण हम दिन भर में 30 मिनट तक अंधे रहते हैं पर असल में हम दिन भर में 20000 बार पलक जरूर झपकते हैं लेकिन इसके कारण हम दिन भर में 30 मिनट तक अंधे नहीं रहते क्योंकि हमारा दिमाग इतने कम समय में वस्तु का चित्र अपने आप ही बनाए रखता है हमारे पलक झपक ने के लिए एक सेकंड में 16 हिस्से से भी कम समय लगता है पर हमारा दिमाग किसी भी वस्तु का चित्र सेकंड के 16 हिस्से तक बनाए रखता है।
९. मनुष्य के दिमाग का वजन लगभग पंद्रह सौ ग्राम तक होता है लेकिन दिमाग का आकार और दिमाग का वजन दिमागी ताकत पर कोई भी प्रभाव नहीं डालता अल्बर्ट आइंस्टाइन का नाम तो सुना ही होगा आप सब ने उनके दिमाग का वजन था 1230 ग्राम जो कि एक सामान्य मनुष्य से कम था लेकिन फिर भी वह कितने महान वैज्ञानिक थे वह तो आप लोग को पता ही है।
१०. हमारे दिमाग में एक लाख मिल लंबी रक्त वाहिकाएं होती हैं
११. हमारा दिमाग हमारे शरीर का लगभग 2% है परंतु यह कुल ऑक्सीजन का 20% उपयोग करता है और खून भी 20% उपयोग करता है।
१२. हमारे दिमाग को 5 से 10 मिनट तक अगर ऑक्सीजन ना मिले तो हमारा दिमाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जायेगा।
१३. क्या आपको पता है हमारे दिमाग में जितनी संख्या में न्यूरॉन्स हैं उतनी संख्या में हमारे आकाशगंगा में तारे हैं मतलब 100 अरब और हर न्यूरॉन्स के 1000 से 10000 सिनॉप्सिस भी होते है।
१४. हमारे दिमाग में एक Midbrain dopaMine system होता है जो घटने वाली घटनाओं के बारे में मस्तिष्क को संकेत भेजता है हो सकता है कि हम इसे भविष्य के पूर्वानुमान कहते हैं जिस व्यक्ति के दिमाग में यह सिस्टम जितना ज्यादा विकसित होता वह उतनी ही सटीक भविष्यवाणी कर सकता है