मोबाइल गेम्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लोग इस पर पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। एक ताजा रिपोर्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मोबाइल गेम्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में PUB-G मोबाइल गेम पहले पायदान पर है। जिसने कई अरब रुपए की कमाई की है, यह रिपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन डाटा एनालिसिस प्लेटफॉर्म सेंसर टावर ने जारी की है। इसमें मार्च 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया भर के टॉप मोबाइल गेम्स की लिस्ट है।
रिपोर्ट के मुताबिक PUB-G मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी, के 2 गेम पब जी मोबाइल और पीस ने जमकर कमाई की है। और उनका ग्लोबल रिवेन्यू 232 मिलियन डॉलर करीब 17.67 अरब रुपए के पार पहुंच गया है मार्च 2018 के मुकाबले यह 3 गुना है। लिस्ट में पब जी मोबाइल गेम नंबर वन पर है। साल 2019 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पब्जी गेम 1 दिन में 48 करोड रुपए कमाती है यानी 1 घंटे में दो करोड़ और 1 मिनट में 3 लाख रुपया कमाती है।

PUB-G (PLAYER UNKNOWNS BATTLEGROUND’S) :-
दुनिया भर में मोबाइल पर खेला जाने वाला एक पॉपुलर गेम है, भारत में भी इसके काफी दीवाने हैं। PUB-G गेम मार्च 2017 में जारी हुआ था। यह गेम एक जापानी थ्रिलर फिल्म बैटल रॉयल से प्रभावित होकर बनाया गया।जिसमें सरकार छात्रों के एक ग्रुप को जबरन मौत से लड़ने भेज देती है। PUB-G में करीब 100 खिलाड़ी किसी टापू पर पैराशूट से छलांग लगाते हैं। हथियार खोजते हैं, और एक दूसरे को तब तक मारते रहते हैं, जब तक कि उसमें से केवल एक ना बचा रहे। आज हम आपको PUB-G गेम के मालिक कौन हैं,और PUB-G किस देश का गेम है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

आज के समय यह गेम कितना पॉपुलर हो चुका है, कि दुनिया के लगभग सभी गेमर PUB-G के बारे में जानते हैं। पीसी हो या मोबाइल हर प्लेटफार्म में इस गेम की सबसे ज्यादा खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इस गेम को साल 2017 में लांच किया गया था। और लॉन्च होने के बाद इसके गेमिंग के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मोबाइल में तो यह अभी भी नंबर वन शूटिंग गेम है।
पहले इस गेम को पीसी और एक्स-बॉक्स प्लेटफार्म में लांच किया गया था। लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे मोबाइल के लिए भी लॉन्च कर दिया गया। वैसे तो यह गेम कई वजहों से लोकप्रिय हुआ है। लेकिन इसमें एक खास बात यह है, कि इसमें किसी भी मोड़ पर कुछ भी हो सकता है। जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, इस गेम में आप लाइव अन्य खिलाड़ियों से बात कर सकते हैं। ऐसे में यह आपको बोरिंग फील नहीं होने देता। इसके अलावा इस गेम को जीतने के लिए अच्छी गेमिंग स्किल और किस्मत चाहिए। हम किस्मत की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें कोई दूसरा प्लेयर आपको कभी भी गेम से बाहर कर सकता है।
सबसे पहले इसके बनाने वालों के बारे में जानते हैं। इससे आपको इसके मालिक का अंदाजा लग जाएगा। तो इस गेम को आयरलैंड के ब्रेंडन ग्रीन और उनकी टीम ने मिलकर बनाया है। इस गेम के क्रिएटर को शुरू से ही बैटल रॉयल और शूटिंग गेम खेलने का शौक रहा है। जब अपने कॉलेज के दिनों में आए तो उन्होंने गेमिंग में ही अपना करियर बनाया। अपने करियर की शुरुआत में आर नाम के गेम में काम किया था। इसके बाद इन्हें सोनी के गेम किंग ऑफ द किल में काम करने का मौका मिला। कुछ साल तक यह सोनी के साथ जुड़े रहे।
उनके काम को देखते हुए कुछ समय बाद इनके पास, साउथ कोरिया देश की कंपनी ब्लूहोल स्टूडियो की तरफ से मिलाया इस्माइल में बताया गया था। कि ब्लू होल की टीम ने के साथ मिलकर पब्जी गेम बनाना चाहती है। इसके बाद एक अच्छे अवसर को देखते हुए ब्रेंडन ग्रीन इन साउथ कोरिया जाने का निर्णय किया।और वहां इन्होंने लाइटस्पीड एंड क्वांटम क्राफ्ट पबजी कॉर्पोरेशन जैसी कंपनी की टीम के साथ मिलकर PUB-G बनाया.।