दोस्तों आपका स्वागत है ,आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे छोटी महिला के बारे में आपने अपनी जिंदगी में बहुत से महिलाएं देखी होंगे बड़ी से बड़ी महिला लेकिन आपने कभी सोचा है दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन सी है। आपको तो मालूम है इस समय भारत की जनसंख्या 125 करोड़ से ज्यादा है। इसमें यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है। लेकिन हम आज आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी दुनिया में सबसे कम हाइट है और इसी वजह से गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है। तो क्या आप जानना चाहेंगे दुनिया की सबसे छोटी महिला के बारे में हम आपको बताते हैं।
ज्योति अम्गे का जन्म :-

यह महिला नागपुर (महाराष्ट्र ) की रहने वाली है , इसका नाम ज्योति अम्गे है। ज्योति का जन्म 16 दिसंबर 1993 को नागपुर मे हुआ था। यह दुनिया में सबसे कम हाइट वाली महिला है। अब आप भी जानना चाहते होंगे कि इसका उम्र कितना है, तो हम आपको बता दें इनका उम्र मात्र 26 वर्ष है और हाइट मात्र 2 फीट 1 इंच है। एक एवरेज क्रिकेट बैट की लंबाई 3 फीट 1 इंच होती है इस तरह से देखा जाए तो ज्योति की हाइट क्रिकेट के बल्ले से भी एक फिट कम है। आपको बता दें साल 2011 में ज्योति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा वर्ल्ड स्मालेस्ट वूमेन का खिताब मिला था। तब ज्योति की हाइट आज के मुकाबले 0.6 इंच कम थी।
ज्योति अम्गे का करियर :-

वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद ज्योति धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फेमस होने लगी और देश विदेश के पॉपुलर टीवी शोज के ऑफर आने लगे। साल 2014 और 2015 में ज्योति ने अमेरिकी के हिट टीवी सीरीज अमेरिकन हॉरर स्टोरी में काम किया था और 2012 के बिग बॉस से लेकर दुनियाभर के टॉप टीवी शो में सुपर गेस्ट के रुप में जा चुकी है। छोटी हाइट होने के बावजूद कभी हार ना मानने वाली एटीट्यूड के साथ जीती हैं। ज्योति अपनी हाइट को कभी भी अपनी कमी के रूप में नहीं देखती है। ज्योति आमगे को उनके माता पिता की मौजूदगी में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट नागपुर में दिया गया था।
ज्योति ने कहा अपना अट्ठारह जन्मदिन एक नए रिकॉर्ड के साथ मनाना एक अतिरिक्त उपहार पाने जैसा है और साथ ही साथ ज्योति ने कहा इस कद का होना मेरे लिए काफी सुखद है। अगर मैं इतनी छोटी नहीं होती तो मुझे जापान ,यूरोप सहित कई दूसरे देशों में घूमने का मौका नहीं मिलता। और आपको बता दें कि ज्योति 4 साल की उम्र से ही स्कूल जा रही है। उन्होंने हाल ही में हाई स्कूल की परीक्षा पास की है। उनका कहना है की वे आगे पढ़कर विश्वविद्यालय की डिग्री लेना चाहती है। गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक ज्योति बॉलीवुड स्टार बनना चाहती है।
ज्योति की हाइट कम होने का कारण :-
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है। आपको बता दें कि ज्योति को एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन नामक हड्डियों की बीमारी है। यह बीमारी उन्हें तब हो गई थी जब वह 5 साल की थी। तब से बीमारी के कारण उनकी हाइट नहीं बढ़ पाई। इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें कई डॉक्टर को दिखाएं पर कोई भी इलाज काम नहीं आया।
एलेग्जेंडर ग्राहम बेल एक महान वैज्ञानिक जिन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया ……….