> आपने मच्छर तो अपने घर में देखा ही होगा और यह जानते ही होंगे कि हर कोई इससे परेशान रहता है हम बता दें की बरसात के मौसम में मच्छर सबसे ज्यादा परेशान करते हैं इस परिस्थिति में मच्छरों का आतंक सबसे ज्यादा होता है और हर घर के आस-पास इनका आक्रमण जरूर रहता है आप इनसे कितना भी दूर भाग लीजिए लेकिन किसी ने किसी तरह से आपको ही लेते हैं इनके डंक मारने से ही रातों की नींद उड़ जाती है हम बता दें कि मच्छर के काटने से कई सारी खतरनाक बीमार भी उत्पन्न होती है हर साल इनके बीमारियों से लोग काल के गाल में समा जाते हैं मच्छरों से बचाव करने में हर आदमी उनसे दूर भागता फिरता है फिर भी वह उससे छुटकारा नहीं पा सकते
आपने मच्छर को काटते तो देखा होगा लेकिन या नहीं देखा होगा कि वह काटते समय आपके शरीर पर पेशाब भी कर देते हैं जिससे आपके शरीर पर कई प्रकार के बीमारी उत्पन्न ले लेते हैं|
आइए जानते हैं मच्छरों के बारे में कुछ रोचक फैक्ट :-
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ मादा मच्छर ही खून चुस्ती है और नर मच्छर सिर्फ फूलों का रस पीते हैं यदि मच्छरों को खून ना मिले तो यह प्रजनान नहीं कर सकते मच्छर उस व्यक्ति की पीछे ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं जिसने अभी अभी केला खाया हो
O पॉजिटिव वाले ब्लड ग्रुप को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकते हैं
जब मच्छर खून के लिए उतावले हो जाते हैं तब कपड़ों के बाहर से ही आप को काटना और डंक मारना चालू करते हैं।
1200000 मच्छर चाहे तो आपका शरीर से पूरा खून चूस सकते हैं और दुनिया में लगभग सबसे ज्यादा बीमारियों से ग्रसित इन्हीं के कारण होते हैं
मच्छर लगभग 16 मिलीमीटर लंबे और 2.5 मिलीग्राम वजनी होते हैं मच्छर एक बार के डंक से 0.010 पॉइंट 0.1 मीटर तक खून चूसते हैं एक मादा मच्छर की जिंदगी लगभग 2 महीने और एक नर मच्छर की जिंदगी लगभग 15 दिनों की होती है
मादा मच्छर एक बार में 300 अंडे दे सकती है जबकि पूरे जीवन में 500 तक अंडे दे सकती है बता दें कि मच्छरों की प्रजाति लगभग 20 साल पहले आई थी पर धरती पर लगभग 3500 प्रजातियां है

हर साल मच्छर के काटने से हुई बीमारी मलेरिया से 1000000 लोगों की मौत होती है अफ्रीका क्षेत्र में इस बीमारी का प्रकोप बहुत ज्यादा है हर साल अफ्रीका में मलेरिया के वजह से न जाने कितनों की जाने चली जाती है
मच्छरों के काटने से हुई बीमारियां
मादा मच्छर एक दिन में 70 से 80 लोगों को काट सकती है यह दिन में एक्टिव रहती है और खून की खुराक एक से पूरी ना मिले पर अलग-अलग लोगों को काटती हैं
चिकनगुनिया – यह बीमारी डेंगू होती है यह फैलने वाली बीमारी होती है इसे मादा एडीज मच्छर ही फैलाते हैं इसमें बुखार तथा बुखार के साथ-साथ दर्द का भी एहसास होता है
एनाफिलीज मच्छर – या मच्छर मलेरिया फैलाती है एक बार में 100 से 50 अंडे देती हैयह रात में ज्यादा करती हैं तथा 5 से 10 लोगों को भी काट ले तो इनकी खुराक पूरी हो जाती है मादा एनाफिलीज मच्छर गंदे तथा शुद्ध पानी में भी फैल सकते हैं
मच्छरों से कैसे बचें :-
> अपने घर को हमेशा साफ सुथरा रखें किसी भी प्रकार के कूड़ा करकट ना करें|
> यह रात में आपके घर पर रोशनी होने के कारण ज्यादा आती है इसलिए शाम को जरूरत पड़ने पर ही लाइट जलाकर रखें|
> अक्सर दरवाजे तथा खिड़कियों से मच्छरों का आना जाना होता है इसलिए अपनी खिड़की और दरवाजे पर जाली लगवा कर रखें|
> हमेशा रात में मच्छरदानी लगाकर सोए|
> मच्छर भगाने के लिए नीम की पत्तियां तेजपत्ता लॉन्ग आदि जलाकर रखें|
> बारिश के मौसम में ये ज्यादातर उत्पन्न होती है और बीमारियों का फैलाव करती है इसलिए बारिश मौसम के समय ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहें और अपने घर पर साफ सफाई रखें ताकि उत्पन्न ना हो सके।।