आज जानते हैं गूगल के कुछ रोचक बात
आप गूगल पर प्रतिदिन कुछ ना कुछ सर्च करते हैं जिससे आपके प्रश्नों के हल आसानी से मिल जाते हैं तथा कुछ जानकारी या कुछ भी चीज देखने के लिए आप गूगल पर सर्च जरूर करते हैं और इसके बारे में आपको काफी जानकारी होगी कि गूगल एक ऐसा साइट है जिसके पास हर क्वेश्चन का आंसर होता है लेकिन क्या आपने कभी आ जानने की कोशिश की है कि गूगल में ऐसे और कोई साइट है जो मनोरंजन कराती हैं हम आज बताएंगे ऐसे ही गूगल के कुछ अमेजिंग और मनोरंजन वेबसाइट जिसे देखकर आप जरूर उस वेबसाइट में जाना पसंद करोगे।
गूगल कि उस मनोरंजन साइट का नाम है elgoog.im जब आप गूगल पर यह नाम सर्च करते हैं सबसे ऊपर यह साइट का नाम दिख जाएगा आप जब उस पर क्लिक करोगे तो वह वेबसाइट खुल जाएगा और वहां पर गूगल आपको उल्टा दिखाई पड़ेगा और तथा हैरानी की बात यह है कि आप उसमें कुछ भी सर्च करोगे वह भी उल्टा ही नजर आएगा आप इससे अपनी मनोरंजन कर सकते हैं तथा इसके अलावा और भी ऐसे साइट है जिससे आपके बोरिंग समय को मनोरंजन में बना सकते हैं जब आप यह साइट ओपन करेंगे तब आपको वहां पर नीचे और भी साइटों के नाम पता चल जाएगा जो मनोरंजन करा सकते हैं तथा आपको इसके बारे में जानकारी भी मिल सकती है।

आइए आज हम आपको इसके अलावा और भी ऐसे website के नाम के बारे में बताएंगे जो आपको मनोरंजन की दुनिया में ले जाते हैं तथा देखकर आप आश्चर्यचकित हो उठेंगे।
आइए जानते हैं और कौन-कौन सी ऐसे मनोरंजन वेबसाइट है
Underwater :- जब गूगल पर आप इस वेबसाइट को सर्च करोगे तो आपको पहले साइट में या नाम दिख जाएगा जब आप उस वेबसाइट को ओपन करो गे तो गूगल की सारी चीजें आपको पानी में गिरती हुई नजर आएंगी तथा जो कुछ भी आप सर्च करेंगे ऐसा लगेगा जैसे पानी में समा रही है यह एक बहुत ही मनोरंजक वेबसाइट है आप एक बार इस वेबसाइट को जरूर चेक करके देखें।
gravity :- जब आप इस वेबसाइट को सर्च करोगे तो गूगल के सारी चीजें आपको उल्टा पुल्टा तथा नीचे गिरती हुई नजर आएंगी आप इसमें भी तुझे सर्च करेंगे तो वह वार्ड टूटती हुई नीचे गिरती दिखाई जाती है।
Bing mirror :- जब आप गूगल पर यह चीज सर्च करोगे तो जिस टाइम से गूगल उल्टा दिखाई दे रहा था उस टाइम से बिंग भी आपको उसी तरह उल्टा दिखाई देगा तथा आप भी इसमें कुछ भी सर्च करोगे तो वह उल्टा ही दिखाई देगा।
IP address :- जब आप गूगल पर या चीज सर्च करोगे तो आपके मोबाइल का आईपी लोकेशन वहां पर दिखाया जाएगा तथा आपके लोकेशन भी तो होगी कि आप किस जगह पर है यह एक बहुत अच्छा तरीका है आप अपने मोबाइल की लोकेशन तथा एड्रेस को ट्रैक कर पाएंगे।
आपको यह भी पता होना चाहिए कि कुछ मनोरंजन वेबसाइटों के अलावा आप गूगल पर ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं जैसे t-rex, पिक मैन, स्नेक गेम , आदि ।कई सारी आपको ऑनलाइन गेम मिल जाएगी जिसे आप आसानी से अपने मनोरंजन के लिए खेल सकते हैं आपको अलग से कोई गेम डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी गूगल आपको ऐसी कई सुविधा देता है जिसे आप ऑनलाइन गेम तथा अपने मनोरंजन की चीजें कर सकते हैं।
ऐसे ही गूगल पर और कई तरह के मनोरंजन वेबसाइट तथा महत्वपूर्ण जानकारी है आप गूगल पर इस तरह की वेबसाइट को जरूर देखें जिससे आपको बहुत ही मजा आएगा तथा कुछ जानकारी सीखने को मिलेंगे।
ऐसे ही रोचक ज्ञान जानने के लिए हमारे Factgyan.net वेबसाइट से जुड़े रहे!