वनडे जिसे एक दिवसीय खेल भी कहा जाता है। आइए आज जानते हैं विश्व में पहला एकदिवसीय पहला वनडे मैच कब और कहां और किसके किसके बीच खेला गया था। क्रिकेट मैच भारतीयों का सबसे पसंदीदा खेल है। जब भी भारतीय टीम कहीं क्रिकेट में उतरती है। तो हर भारतीय को गर्व होता है की हमारा भारत क्रिकेट की दुनिया में बहुत आगे पहुंच चुका है। आज भारतीय टीम में बड़े-बड़े खिलाड़ी मौजूद है जो हर मैच में टीम को विजई बनाते हैं।
आइए आज जानते हैं दुनिया का पहला वनडे मैच के बारे में जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच का विकास विश्व सदी में अंत में हुआ था। विश्व का पहला एकदिवसीय मैच वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उन दिनों एकदिवसीय मुकाबला 50-50 और का होता है| लेकिन यह पहला एकदिवसीय वनडे मैच 40-40 व ओवर का था। हालांकि एक ओवर में उस समय 8 गेंद हुआ करते थे। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। परंतु इंग्लैंड के जॉनड्रेस ने 82 रन बनाकर वनडे इतिहास में पहला ‘मैन ऑफ द मैच’ खिताब हासिल किया था।

इस एकदिवसीय वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तानी कर रहे बिल्लौरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जेफरी बॉयकॉट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद का सामना किया। इसके साथ ही वह ODI में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।
उस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 39.4 ओवर में 190 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जॉन एडी के सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 34 पॉइंट 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम पहला वनडे मैच :-
साल 1974 में 13 जुलाई के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। हेडिंग्ले में हुए इस मैच में बेशक भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन यह मैच काफी रोमांचक था।
इस मैच में कप्तान अजीत वाडेकर ने बैटिंग भारतीय टीम से की थी। और सुनील गावस्कर और एस एस नायक ने की थी। 80 के स्ट्राइक रेट से सुनील गावस्कर ने इस मैच में 35 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और एक छक्का भी मारा था।
पहला टेस्ट मैच कब खेला गया :-
15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया। पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने पहली बार शुभारंभ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही हुआ था।
आज विश्व में हर देश में क्रिकेट खेल को महत्वपूर्ण माना है। तथा पूरी दुनिया क्रिकेट देखने में उत्साहित रहती है। जब बड़ा टीम मैदान में उतरती है तो लाखो लोग मैच का आनंद लेने आते हैं। हर देश का आज अलग-अलग टीम बन चुका है और हर टीम आगे निकलना चाहती है। आज क्रिकेट मैच की मान्यता बहुत ज्यादा हो गई है। और लोग इसे कभी भी देखना नहीं भूलते।।