इंटरनेट शब्द इंटरनेशनल नेटवर्किंग शब्द का संक्षिप्त रूप है। इंटरनेट आपस में जुड़े कंप्यूटर नेटवर्कओं की ग्लोबल सरंचना है। जिसे सूचना राजपथ कहते हैं इंटरनेट टीसीपी आईपी प्रोटोकोल का उपयोग करते हुए डाटा के पैकेट स्विचिंग के द्वारा आदान-प्रदान होता है। इंटरनेट वह नेटवर्क है जो लाखों पब्लिक, और प्राइवेट शैक्षणिक,औद्योगिक, तथा सरकारी नेटवर्क उनको सारे विश्व में विस्तार करता है। यह आपस में तांबे के तारों, फाइबर,ऑप्टिकल केबल ,वायरलेस कनेक्शन, तथा दूसरे तकनीक से जुड़े हैं। विश्व के लगभग सारे नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में करीब 3.8 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं ।यह विश्व की कुल आबादी के आधे से अधिक है। इसमें 21% इंटरनेट उपयोग के साथ चीन शीर्ष पर है।
इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है। एक स्टडी से यह जानकारी मिली है। इसके मुताबिक दुनिया में इंटरनेट के कुल यूजर्स में, भारत की हिस्सेदारी 12 फ़ीसदी दिया है। खास बात यह है कि रिलायंस जियो, के सस्ते मोबाइल डाटा के कारण, देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

मैरी मिकर कि इंटरनेट पर आईं 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की, दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है। इस रिपोर्ट में अमेरिका के बाहर की सबसे इन्वोटिक इंटरनेट कंपनियों में से बताया गया है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि! रिलायंस जिओ के 30.7 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ता है। जिसमें जिओ के प्रमुख मुकेश अंबानी के हवाले से कहा गया है। कि वह एक हाइब्रिड ऑनलाइन से ऑफलाइन वाणिज्य, मंच तैयार कर रहे हैं। इसमें रिलायंस रिटेल के मार्केटप्लेस को,जिओ के डिजिटल ढांचे से जोड़ रहे हैं।
5 सितंबर 2016 को जिओ ने सस्ते इंटरनेट प्लान के साथ,भारतीय बाजार में कारोबार शुरू कर किया था। उसके बाद से देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। प्रतिस्पर्धा के चलते अन्य कंपनियों ने भी अपने इंटरनेट प्लान सस्ते किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर हर सेकंड 38313 जीबी डाटा यूज़ होता है। जो एक बहुत ही आश्चर्यजनक बात है।और सिर्फ 1 सेकंड में ही 3607000 गूगल सर्च की जाती है! 1 सेकंड में गूगल इतना डाटा हैंडल करता है गूगल के पास बहुत सारे सरवर हैं। और बहुत सारे एंप्लाइज हैं, डाटा सेंटर है,लेकिन एक इंसान के लिए तो यह बहुत ज्यादा है। इतनी सर्चिंग सिर्फ एक सेकेंड में होती है।
आइए जानते हैं इंटरनेट के बारे में कुछ रोचक तथ्य!

• इंटरनेट का प्रारंभ 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा, अरपानेट के विकास से किया गया।
• अरपानेट को दुनिया का पहला नेटवर्क कहा जाता है। जिसमें चार दुरस्त कंप्यूटर आपस में जोड़े गए थे।
• 1990 में टीम बर्नर्स ली द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब के अविष्कार ने,इंटरनेट को नया आयाम प्रदान किया।
• 1993 में पहले ग्राफिक वेब ब्राउज़र मोजाइक सॉफ्टवेयर के अविष्कारक ने, इंटरनेट के विकास में सराहनीय योगदान दिया।
• अपने आर्किटेक्चर नेटवर्किंग द्वारा tcp-ip के स्तरीय नियमों के परिपालन ने सूचनाओं का आदान-प्रदान सुविधाजनक बनाया।
• इंटरनेट विभिन्न सूचनाओं संसाधनों और सेवाओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक मेल, ऑनलाइन चेक,ऑनलाइन बैंकिंग, फाइल ट्रांसफर,और शेयरिंग ऑनलाइन गेमिंग, इंटर लिक्विड हाइपरटेक्स्ट, दस्तावेज एवं वर्ल्ड वाइड वेब,इत्यादि को वहन करती है।
• किसी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए, हमें इंटरनेट प्रोवाइडर सर्विस की सेवा लेनी होती है।
• भारत के इंटरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड ने आरंभ किया।