हम आज सबसे ज्यादा वक्त अपने मोबाइल फोन के साथ बिताते हैं। आज इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने परिवार, और दोस्तों के बजाय मोबाइल फोन के साथ ही समय बिताना पसंद करते हैं। अधिकांश लोग मोबाइल फोन के इतने ज्यादा आदी हो गए हैं! की सोते जागते हर समय अपने मोबाइल फोन को अपने करीब रखते हैं। इतना ही नहीं बाथरुम जाते समय पर, बिस्तर पर, सोते समय भी अपने फोन को अपने पास ही रखते हैं ।
91% लोग ऐसे हैं जो अपने मोबाइल को इतना दूर रखते हैं। ताकि उनका हाथ पहुंच जाए। कोई भी मैसेज या साइलेंट होने पर वाइब्रेट भी करें तो, झट से उनका हाथ मोबाइल पर पहुंच जाता है। मोबाइल के इतने हावी हो चुके हैं। की बार-बार मोबाइल में कुछ आया हो जानकर, बार-बार मोबाइल को चेक जरूर करते हैं।ऐसी लत लगी हुई है कि ! आज दुनिया में इंसान को मोबाइल छोड़ना उसको हार्ट अटैक देने के बराबर है।
आइए जानते हैं मोबाइल फोन के बारे में कुछ रोचक तथ्य!
मोबाइल फोन विज्ञान का एक अद्भुत अविष्कार है। जिसने पूरी दुनिया का नक्शा ही बदल दिया है। इसके कारण लोगों को सोचने समझने का तरीका भी बदल गया है। दुनिया में सभी के पास आजकल मोबाइल है। और वर्तमान में तो मोबाइल फोन को स्मार्टफोन का रूप दे दिया गया है। जिससे इसको मिनी कंप्यूटर में कहा जाता है। क्योंकि जो कार्य कंप्यूटर करता है वह सभी कार्य अभी स्मार्टफोन में भी हो सकते हैं। मोबाइल फोन के कारण हर क्षेत्र में, बदलाव आया है। चाहे और व्यापार का क्षेत्र, विज्ञान में हो, या फिर किसी छात्र मोबाइल संस्कार के कारण, लोग चलते फिरते दुनिया के किसी भी क्षेत्र में, बातचीत कर सकते हैं। या फिर वीडियो कॉल करके, एक दूसरे को देख तो सकते हैं।
मोबाइल फोन के अविष्कार से पहले रेडियो का आविष्कार हुआ था। जिसके कारण ही मोबाइल फोन का आविष्कार की न्यू पड़ी। और इसके पहले टेलीफोन का आविष्कार हुआ। जिसकी एक केबल से जोड़ने पर ही हम बात कर पाते थे। लेकिन समय बीतने के साथ वाले मोबाइल का आविष्कार हो गया।

पहले मोबाइल फोन का आविष्कार सन 1973 में मोटोरोला नाम की कंपनी ने किया था। जिसको जॉन एफ माइकल और मेरिट इन कॉपर ने मिलकर बनाया था। मोबाइल फोन आज के जमाने की एक अत्यंत महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। मोबाइल फोन की मदद से लोग किसी भी जगह से किसी से भी बात कर सकते हैं। और फोन पर बात करने के लिए घरों में लगे हुए,टेलीफोन सेट के पास जाने की जरूरत नहीं है। अब लोग अपने पॉकेट में रख मोबाइल फोन से बात कर सकते हैं। पहले मोबाइल फोन काफी महंगा हुआ करता था। लेकिन अब काफी सस्ते मोबाइल फोन भी आने लगे हैं। अब मोबाइल फोन इतना सस्ता हो गया है कि! लगभग सभी आदमी के पास कम से कम एक, मोबाइल से जरूर होता है मोबाइल से बात करने के लिए ही नहीं बल्कि! अब मोबाइल में इंटरनेट भी चला सकते हैं। इंटरनेट आने से हम लोगों को कंप्यूटर की जरूरत लगभग कम हो गई है। कुछ मोबाइल फोन में लगभग कंप्यूटर के बराबर ही सभी फीचर आते हैं आप उस मोबाइल फोन से कंप्यूटर के बराबर का काम कर सकते हैं।
मोबाइल फोन के कुछ नुकसान भी हैं। बहुत सारे स्टूडेंट पढ़ाई पर कम ध्यान देते हैं। और मोबाइल पर गेम खेलते रहते हैं।या सोशल नेटवर्किंग साइट चलाते रहते हैं इससे उनके बहुत सारा समय बर्बाद होता है। मोबाइल फोन काफी कम समय में नए पिक्चर के साथ बाजार में आते हैं। और लोगों उसे खरीदने का मन बना लेते हैं। इतनी बार मोबाइल फोन बदलने से कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
आइए जानते हैं मोबाइल से होने वाले लाभ और हानि के बारे में!
मोबाइल फोन के लाभ
• मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी व्यक्ति से, बिना उसके पास जाए बात कर सकते है।
• मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में उपयोग लिया जा सकता है।
• इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते हैं।
• मोबाइल फोन कंप्यूटर में होने वाले सभी कार्य कर देता है।
• इसे हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। जिसे हम इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियों को देख सकते हैं,और पढ़ सकते हैं।
• मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते हैं।
• अगर हम कोई नए देश में जाते हैं तो ! वहा अगर हम भटक जाते हैं। तो इसकी सहायता से हम मैप और अपनी करंट लोकेशन देख सकते हैं।
• मोबाइल फोन बहुत ही छोटा उपकरण है। क्योंकि हमारे जेब में आसानी से आ जाता है। और जिसके कारण हम किसी भी जगह इसका उपयोग कर सकते हैं।
• मोबाइल फोन से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। और कोई भी सामान अपने घर में मंगवा सकते हैं। बिना किसी दुकान पर जाए।
• मोबाइल से होने वाली हानि!
• स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से विद्यार्थियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि विद्यार्थी पूरे दिन इसी से मनोरंजन के लिए, संगीत और गेम खेलता रहता है। जिससे बार-बार उसका ध्यान इस स्मार्टफोन की तरफ ही जाता है।
• मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से आंखें कमजोर होने लगती है। जिससे भविष्य में कम दिखाई देने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
• इस के ज्यादा इस्तेमाल से याददाश्त भी कमजोर होती है। क्योंकि हम सब कुछ मोबाइल में सेव कर लेते हैं।और याद रखने की कोशिश नहीं करते हैं। इससे हमारी याददाश्त कमजोर होने लग जाती है।
• मोबाइल फोन के कारण दुर्घटना भी अधिक घटित होने लगी है। क्योंकि लोग वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करते रहते हैं। जिससे उनका ध्यान सड़क से हट जाता है और दुर्घटना घट जाती है।